नेपाल भारत का UPI प्लेटफॉर्म को लागु करने वाला पहला देश बना

नेपाल भारत का UPI प्लेटफॉर्म को लागु करने वाला पहला देश बना

Daily Current Affairs   /   नेपाल भारत का UPI प्लेटफॉर्म को लागु करने वाला पहला देश बना

Change Language English Hindi

Category : International Published on: February 19 2022

Share on facebook
  • भारत का यूपीआई सिस्टम अपनाने वाला नेपाल पहला देश होगा, जो पड़ोसी देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा।
  • एनपीसीआई की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने नेपाल में सेवाएं प्रदान करने के लिए गेटवे पेमेंट्स सर्विस (जीपीएस) और मनम इन्फोटेक के साथ हाथ मिलाया है।
  • जीपीएस नेपाल में अधिकृत भुगतान प्रणाली ऑपरेटर है और मनम इन्फोटेक उस देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) को तैनात करेगा।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य नेपाल में इंटरऑपरेबल रीयल-टाइम पर्सन टू पर्सन (पी2पी) और मर्चेंट पेमेंट ट्रांजैक्शन (पी2एम) को सपोर्ट करना है।
  • नेपाल भारत के बाहर पहला देश होगा जिसने नकद लेनदेन के डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने वाले भुगतान प्लेटफॉर्म के रूप में यूपीआई को अपनाया है।
Recent Post's