Daily Current Affairs / नेतृत्व परिवर्तन के बीच राजीव आनंद इंडसइंड बैंक के नए एमडी एवं सीईओ नियुक्त:
Category : Appointment/Resignation Published on: August 07 2025
इंडसइंड बैंक की होल्डिंग कंपनी इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) ने राजीव आनंद को बैंक का नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। यह बदलाव तब हुआ जब पूर्व सीईओ सुमंत कथपालिया और डिप्टी सीईओ ने डेरिवेटिव विभाग में लेखा गड़बड़ियों के कारण इस्तीफा दे दिया, जिससे 31 मार्च को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ ₹1,959.98 करोड़ घट गया। IIHL के चेयरमैन अशोक हिंदुजा ने आनंद की नियुक्ति की पुष्टि की।