Daily Current Affairs / गोवा के पर्पल फेस्ट में लॉन्च हुआ “सुगम्य भारत ऐप”
Category : National Published on: October 14 2025
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) ने गोवा के पर्पल फेस्ट में सुगम्य भारत ऐप लॉन्च किया। एसबीआई फाउंडेशन, एनएबी दिल्ली, आईएसटीईएम और मिशन एक्सेसिबिलिटी के सहयोग से विकसित यह ऐप स्क्रीन रीडर संगतता, वॉइस नेविगेशन, बहुभाषी समर्थन और शिकायत निवारण मॉड्यूल जैसी सुविधाएँ प्रदान करता है। यह ऐप एक वन-स्टॉप डिजिटल एक्सेसिबिलिटी हब के रूप में कार्य करता है, समावेशन को बढ़ावा देता है और उपयोगकर्ताओं को सार्वजनिक सेवाओं और स्थानों तक प्रभावी पहुँच प्रदान करता है।