Daily Current Affairs / गौरंगलाल दास बने भारत के अगले दूतावासीय दक्षिण कोरिया
Category : Appointment/Resignation Published on: September 20 2025
वरिष्ठ राजनयिक गौरंगलाल दास, 1999 बैच के भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी, को भारत के अगले दूतावासीय (अम्बेसडर) दक्षिण कोरिया के रूप में नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे विदेश मंत्रालय (MEA) में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं और नई दिल्ली में ईस्ट एशिया डिवीजन का नेतृत्व कर रहे हैं। दास ने भारत-चीन बातचीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे पूर्वी लद्दाख में चार साल से अधिक चले सीमा तनाव को कम करने में मदद मिली। उनके अनुभव और विशेषज्ञता के कारण उन्हें दक्षिण कोरिया में नियुक्त किया गया है। यह कदम भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी और इंडो-पैसिफिक रणनीति के अनुरूप है। वे शीघ्र ही सियोल में अपना पद संभालेंगे और वर्तमान राजदूत अमित कुमार का स्थान लेंगे।