एशिया-पैसेफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट हाल ही में यू.एन.डी.पी. द्वारा जारी की गई

एशिया-पैसेफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट हाल ही में यू.एन.डी.पी. द्वारा जारी की गई

Daily Current Affairs   /   एशिया-पैसेफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट हाल ही में यू.एन.डी.पी. द्वारा जारी की गई

Change Language English Hindi

Category : Business and economics Published on: November 08 2023

Share on facebook
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (U.N.D.P.)ने हाल ही में एशिया-पैसेफिक ह्यूमन डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार भारत उच्च आय वाले देशों में शुमार हो चुका है।
  • किन्तु आय और संपत्ति में असमानता में भी अत्यधिक वृद्धि भी देखी जा रही है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 से लेकर वर्ष 2022 के दौरान भारत में प्रति व्यक्ति आय 442 डॉलर से बढ़कर 2389 डॉलर हो गई है।
  • वहीं वर्ष 2004 से वर्ष 2019 के बीच गरीबी 40% से घटकर 10% पर आ गई है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक कार्य भागीदारी में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 23 फीसदी है।  
  • देश के 10% सबसे अमीर व्यक्तियों के पास पास देश की आधी से ज्यादा संपत्ति है।
  • जबकि 18.50 करोड़ लोग गरीबी में रहने को मजबूर हैं जिनकी आय 2.15 डॉलर यानि 180 रुपये से भी कम है।
  • जिन राज्यों में देश की 45% आबादी निवास करती है उनकी 62% आबादी गरीब है।
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी। 
Recent Post's