Daily Current Affairs / कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में अजय बाबू वल्लुरी ने स्वर्ण पदक जीता:
Category : Sports Published on: September 01 2025
अहमदाबाद में आयोजित 30वीं कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत के अजय बाबू वल्लुरी ने पुरुषों की 79 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 335 किग्रा भार उठाया, जबकि मलेशिया के मोहम्मद एरी ने 333 किग्रा और नाइजीरिया के अदेपापो अडेलीके ने 306 किग्रा भार उठाया। इस जीत के साथ वल्लुरी ने अगले वर्ष ग्लासगो में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्वालिफाई कर लिया। महिलाओं की 69 किग्रा वर्ग में हरजिंदर कौर ने 222 किग्रा उठाकर कांस्य पदक जीता।