Category : Science and TechPublished on: October 19 2025
Share on facebook
भारत ने हैदराबाद में अपना पहला सेमीकंडक्टर इनोवेशन म्यूज़ियम खोला, जो अत्याधुनिक तकनीक और नवाचार को प्रदर्शित करता है।
इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंज़र्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने घोषणा की है कि हरे समुद्री कछुए (Chelonia mydas) की रेड लिस्ट स्थिति अब संकटमुक्त (Endangered) से न्यूनतम चिंता (Least Concern) में हो गई है।
‘एआई फॉर गुड – इम्पैक्ट इंडिया समिट 2025’ ने सतत विकास और नैतिक डिजिटल प्रगति में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के उपयोग में भारत की अग्रणी भूमिका को प्रदर्शित किया।
हाल ही में IUCN ने ग्लोबल लैंड आउटलुक रिपोर्ट जारी की, जिसमें बताया गया कि पृथ्वी की लगभग एक तिहाई भूमि मानव गतिविधियों से प्रभावित हो चुकी है और पारिस्थितिकी कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा जैव विविधता की सुरक्षा करने की आवश्यकता है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने डीआरडीओ परिसरों में 300 मेगावाट सौर परियोजनाओं के विकास के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए, ताकि 2027 तक रक्षा प्रतिष्ठान नेट-जीरो बन सकें।