Daily Current Affairs / वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 याचिकाएं: सर्वोच्च न्यायालय ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र को और समय दिया है, साथ ही आश्वासन दिया है कि अगली सुनवाई तक वक्फ बोर्डों में कोई नियुक्ति नहीं की जाएगी:
Category : National Published on: April 21 2025
उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र के इस आश्वासन पर गौर किया कि सुनवाई की अगली तारीख तक अधिसूचना द्वारा घोषित या पंजीकृत 'उपयोगकर्ता द्वारा वक्फ' सहित वक्फ को न तो गैर अधिसूचित किया जाएगा और न ही उसके स्वरूप में कोई परिवर्तन किया जाएगा।