Daily Current Affairs / वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन ने नौसेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला:
Category : Appointment/Resignation Published on: August 04 2025
वाइस एडमिरल संजय वत्स्यायन ने शुक्रवार को भारतीय नौसेना के उप-प्रमुख (Vice Chief of Naval Staff - VCNS) के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के पश्चात् उन्होंने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद सैनिकों को नमन किया। वाइस एडमिरल वत्स्यायन तोपखाना और मिसाइल प्रणाली में विशेषज्ञ हैं और उन्होंने अपने तीन दशक से अधिक के नौसेना करियर में अनेक कमान, संचालन और स्टाफ नियुक्तियों को संभाला है। उन्होंने समुद्र में INS मैसूर (गाइडेड मिसाइल विध्वंसक) और INS निशंक जैसे अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर भी सेवा दी है।