Daily Current Affairs / केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने लॉन्च किया ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’
Category : Business and economics Published on: September 26 2025
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली में ‘विकसित भारत बिल्डथॉन 2025’ लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, समस्या-समाधान क्षमता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। इसे शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन ने संयुक्त रूप से आयोजित किया है। इस पहल में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राएं (5–7 सदस्यों की टीम) देशव्यापी नवाचार चुनौती में भाग ले सकते हैं। इस बिल्डथॉन की थीम्स हैं: आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी, वोकल फॉर लोकल और समृद्ध भारत। कार्यक्रम अक्टूबर में तैयारी से लेकर अंतिम सबमिशन और मूल्यांकन तक फैला है, और विजेताओं की घोषणा जनवरी 2026 में की जाएगी। इस पहल का लक्ष्य 6 लाख स्कूलों के 12 करोड़ छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करना है। शीर्ष 10,000 टीमों को ₹1 करोड़ पुरस्कार और मेंटरशिप दी जाएगी, जिससे भारत को वैश्विक नवाचार हब के रूप में मजबूत किया जा सके।