Daily Current Affairs / दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 27 वर्षों में पहला ICC खिताब WTC 2025 के साथ जीता:
Category : Sports Published on: June 18 2025
दक्षिण अफ्रीका ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगभग तीन दशकों बाद पहला ICC खिताब हासिल किया। एइडन मार्कराम की शानदार शतकीय पारी और कप्तान टेम्बा बावुमा की चोट के बावजूद अर्धशतकीय पारी ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक पूरा किया। तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने मैच में कुल नौ विकेट लेकर निर्णायक भूमिका निभाई।