Category : Appointment/ResignationPublished on: May 07 2025
Share on facebook
श्री प्रकाश मगदुम ने राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) के प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
श्री मगदुम 1999 बैच के भारतीय सूचना अधिकारी सेवा के अधिकारी हैं। इससे पहले, श्री मगदुम अहमदाबाद में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) और केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।