Daily Current Affairs / सीमा बनीं वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 5000 मीटर में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला:
Category : Sports Published on: July 30 2025
सीमा ने राइन-रूर में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 15:35.86 मिनट में दौड़ पूरी कर 5000 मीटर में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ और अब तक का दूसरा सबसे तेज समय रहा। वहीं, साहिल जाधव ने पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय तीरंदाजी टीम ने कुल 5 पदक जीते जिनमें प्रणीति कौर का रजत और मिश्रित, पुरुष तथा महिला टीम इवेंट के पदक शामिल हैं।