Daily Current Affairs / करोड़ रुपये से अधिक की निजी ऋण प्रतिभूतियों के लिए ई-बुक प्रणाली अनिवार्य की :
Category : Business and economics Published on: May 20 2025
बाजार नियामक सेबी ने 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक के सभी निजी प्लेसमेंट ऋण निर्गमों के लिए इलेक्ट्रॉनिक बुक मैकेनिज्म को अनिवार्य कर दिया है और प्लेटफॉर्म के दायरे का विस्तार कर इसमें REIT और इनविट को भी शामिल कर दिया है ।