Daily Current Affairs / संजय कौल बने GIFT सिटी के नए प्रमुख, भारत के प्रमुख वित्तीय हब की कमान संभाली:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 23 2025
केरल कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय कौल ने आधिकारिक रूप से गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी), गांधीनगर के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ का कार्यभार संभाल लिया है। GIFT सिटी भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) है और एक राष्ट्रीय महत्व की स्मार्ट सिटी परियोजना है। गुजरात निवासी संजय कौल, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी तपन रे का स्थान ले रहे हैं। उनके पास सार्वजनिक नीति, अवसंरचना विकास, तकनीकी और वित्तीय क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने GIFT सिटी की वैश्विक पहचान को मज़बूत करने हेतु रणनीतिक पहलों और अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों की बात कही।