Daily Current Affairs / RBI के राजीव रंजन बने न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष:
Category : Appointment/Resignation Published on: August 27 2025
ब्रिक्स देशों द्वारा स्थापित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक राजीव रंजन को उपाध्यक्ष और मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त किया है। पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्त रंजन 35 से अधिक वर्षों का केंद्रीय बैंकिंग अनुभव रखते हैं। मई 2022 से वे मौद्रिक नीति समिति (MPC) के सदस्य रहे हैं और इससे पहले वे मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख एवं MPC के सचिव भी रहे। वे सितम्बर 2025 से पदभार ग्रहण करेंगे और बैंक की जोखिम एवं वित्तीय रणनीतियों में अहम भूमिका निभाएंगे।