Daily Current Affairs / रानी चन्नम्मा महिला कोऑपरेटिव बैंक ने सर्वश्रेष्ठ लाभकारी बैंक का पुरस्कार जीता
Category : Awards Published on: November 28 2025
बेलगावी स्थित रानी चन्नम्मा महिला कोऑपरेटिव बैंक को 72वें ऑल इंडिया कोऑपरेटिव वीक 2025 के दौरान सर्वश्रेष्ठ लाभकारी बैंक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कर्नाटक स्टेट अर्बन कोऑपरेटिव बैंक एसोसिएशन द्वारा हावरी में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। बैंक की अध्यक्ष प्रीती के. डोड्डावाड और उपाध्यक्ष रूपा जे. मुनावली ने यह सम्मान ग्रहण किया। यह उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाती है, जिसमें जमा राशि ₹402.78 करोड़, ऋण ₹252.79 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹8.94 करोड़ रहा। यह पुरस्कार बैंक के नेतृत्व, समर्पित कर्मचारियों और महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने तथा समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने के प्रयासों को उजागर करता है।