Daily Current Affairs / रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2025 “एजुकेट गर्ल्स” एनजीओ को प्राप्त हुआ:-
Category : Awards Published on: September 02 2025
भारतीय एनजीओ एजुकेट गर्ल्स ने इतिहास रचते हुए प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2025 जीतने वाली पहली भारतीय संस्था बनने का गौरव प्राप्त किया है। एशिया के “नोबेल पुरस्कार” कहे जाने वाले इस सम्मान से संगठन को भारत के ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों की वंचित बालिकाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों हेतु नवाज़ा गया। एजुकेट गर्ल्स को शिक्षा में लैंगिक असमानता दूर कर स्थायी बदलाव लाने के प्रयासों के लिए मान्यता दी गई। यह सम्मान प्राप्त कर संगठन अब मालदीव की शाहिना अली और फिलीपींस के फ्लावियानो एंटोनियो एल. विलनुएवा जैसे अन्य पुरस्कार विजेताओं की श्रेणी में शामिल हो गया है।