Daily Current Affairs / आर. दोराईस्वामी ने LIC के CEO और MD का कार्यभार संभाला:
Category : Appointment/Resignation Published on: July 16 2025
आर. दोराईस्वामी ने सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक (MD) का कार्यभार संभाला। यह नियुक्ति वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की अधिसूचना के अनुसार तीन वर्षों के लिए या 62 वर्ष की आयु तक प्रभावी रहेगी। दोराईस्वामी LIC के 17वें बैच के डायरेक्ट रिक्रूट अधिकारी हैं और उनके पास 39 वर्षों का विविध अनुभव है।