Category : NationalPublished on: September 02 2024
Share on facebook
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में वधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी, जो 300 एमटीए क्षमता वाला भारत का सबसे बड़ा गहरे पानी का बंदरगाह होगा।
इस परियोजना में 76,220 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है और इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी बढ़ाना, रोजगार सृजित करना और महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 अगस्त को वधवन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखी। वधवन बंदरगाह 2030 तक चालू हो जाएगा।
यह बंदरगाह मुम्बई से 150 किमी दूर स्थित है और इसकी क्षमता 9 कंटेनर टर्मिनलों और 4 बहुउद्देशीय बर्थों के साथ 300 एमटीए होगी।