Daily Current Affairs / धार से प्रधानमंत्री मोदी ने आदिकर्मीयोगी अभियान का शुभारंभ किया
Category : National Published on: September 22 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिकर्मीयोगी अभियान का शुभारंभ किया, जिसे दुनिया का सबसे बड़ा जनजातीय जमीनी नेतृत्व कार्यक्रम माना जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य 30 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 1 लाख गाँवों में रहने वाले 11 करोड़ आदिवासी नागरिकों को सशक्त बनाना है। यह अभियान उत्तरदायी शासन, अंतिम छोर तक सेवा वितरण और जमीनी स्तर पर नेतृत्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। इसके अंतर्गत प्रत्येक आदिवासी गाँव में आदि सेवा केंद्र की स्थापना, नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम और आदि सेवा पर्व का आयोजन शामिल है, ताकि आदिवासी पहचान और भागीदारी को सुदृढ़ किया जा सके। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे “आदिवासी गाँवों के लिए विज़न 2030” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे आदिवासी समाज भारत की विकास यात्रा का सक्रिय भागीदार बनेगा।