Daily Current Affairs / प्रधानमंत्री जन धन योजना ने पूरे किए वित्तीय समावेशन के 11 वर्ष:
Category : National Published on: August 29 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) ने अब 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इसे विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन पहल माना जाता है, जिसने लाखों अनबैंक्ड नागरिकों को शून्य-बैलेंस खाते खोलने की सुविधा प्रदान की। वित्त मंत्रालय इस योजना को लगातार मज़बूत कर रहा है, ताकि समाज के हाशिये पर रहने वाले और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग भी बैंकिंग सेवाओं से जुड़ सकें।