PM मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राजधानी को ‘विश्वस्तरीय शहर’ बनाने का संकल्प:

PM मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राजधानी को ‘विश्वस्तरीय शहर’ बनाने का संकल्प:

Daily Current Affairs   /   PM मोदी ने दिल्ली में ₹11,000 करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया, राजधानी को ‘विश्वस्तरीय शहर’ बनाने का संकल्प:

Change Language English Hindi

Category : Business and economics Published on: August 19 2025

Share on facebook
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को रोहिणी में दिल्ली खंड की द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-II (UER-II) परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनकी कुल लागत लगभग ₹11,000 करोड़ है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दिल्ली को एक विश्व-स्तरीय राजधानी बनाना है, जो आत्मविश्वास और विकासशील भारत का प्रतीक हो। पी.एम. मोदी ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में दिल्ली-NCR में यातायात व्यवस्था को आधुनिक एक्सप्रेसवे, विशाल मेट्रो नेटवर्क और नमो भारत रैपिड रेल से काफी सरल बनाया गया है।
  • द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम-Delhi संपर्क को बेहतर बनाएगा, जबकि UER-II मुकरबा चौक, धौला कुआं और NH-09 जैसे जाम बिंदुओं को कम करेगा। इन परियोजनाओं से सिंघु बॉर्डर से हवाई अड्डे तक की यात्रा केवल 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
Recent Post's