Daily Current Affairs / केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड’ प्रदान किए
Category : Awards Published on: November 14 2025
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में ‘प्लांट जीनोम सेवियर अवार्ड’ प्रदान किए। यह समारोह पौध किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण (PPV&FRA) अधिनियम, 2001 की रजत जयंती और प्राधिकरण के 21वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। श्री चौहान ने पारंपरिक बीजों और जैव विविधता के संरक्षण में इस अधिनियम की भूमिका को सराहा और इसमें संशोधन कर किसानों में जागरूकता बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में बीज संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले किसानों और संस्थानों को सम्मानित किया गया।