Daily Current Affairs / पेंशन नियामक प्राधिकरण ने ‘PFRDA CONNECT’ के तहत नया आधुनिकीकृत वेबसाइट लॉन्च किया:
Category : National Published on: August 07 2025
पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने पारदर्शिता, दक्षता और पहुंच बढ़ाने के लिए ‘PFRDA CONNECT’ पहल के तहत नया वेबसाइट लॉन्च किया है। नई वेबसाइट GIGW और WCAG मानकों के अनुरूप है तथा सभी हितधारकों के लिए सुलभ और उपयोगकर्ता-अनुकूल नेविगेशन प्रदान करती है। इसका उद्घाटन चेयरपर्सन एस. रमन ने नई दिल्ली में किया।