Category : Appointment/ResignationPublished on: May 24 2022
Share on facebook
वन 97 कम्युनिकेशंस, जो पेटीएम ब्रांड के तहत संचालित होता है, ने अपने संस्थापक विजय शेखर शर्मा को 18 दिसंबर, 2027 तक प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
इसेक आलावा बोर्ड ने सीएफओ मधुर देवड़ा को पांच साल के लिए पूर्णकालिक निदेशक भी नियुक्त किया है।