Daily Current Affairs / नीति आयोग ने ‘भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में 200 अरब डॉलर के अवसर’ पर रिपोर्ट जारी की:
Category : Business and economics Published on: August 07 2025
नीति आयोग ने “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में 200 अरब डॉलर के अवसर को खोलना” शीर्षक से विस्तृत रिपोर्ट जारी की, जिसमें भारत के ईवी संक्रमण को तेज करने के लिए आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि भारत का लक्ष्य 2030 तक कुल वाहन बिक्री में 30% ईवी हिस्सेदारी का है। जहां वैश्विक ईवी बिक्री 2016 में 9.18 लाख से बढ़कर 2024 में 1.878 करोड़ हुई, वहीं भारत में यह 50,000 से बढ़कर 20.8 लाख हुई, जो धीमी लेकिन प्रगतिशील वृद्धि दर्शाती है।