Daily Current Affairs / NIRL और महाप्रीट ने हरित ऊर्जा परियोजनाएं शुरू करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए:
Category : Business and economics Published on: May 31 2025
NLC इंडिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड (NIRL) ने महात्मा फुले रिन्यूएबल एनर्जी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी लिमिटेड (महाप्रीट) के साथ मिलकर एक संयुक्त उद्यम कंपनी (JVC) बनाई है। नई कंपनी शुरुआत में 2000 मेगावाट तक की अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने पर काम करेगी, जिसकी शुरुआत चरण 1 में 500 मेगावाट क्षमता से होगी और महाराष्ट्र में इसे बढ़ाकर 5000 मेगावाट करने की योजना है।