भारतीय पर्वतारोहियों के एक दल ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के निकट 20,942 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक अज्ञात शिखर पर चढ़ाई की और इसका नाम तिब्बती आध्यात्मिक नेता छठे दलाई लामा के नाम पर रखा।
राष्ट्रीय पर्वतारोहण एवं साहसिक खेल संस्थान (एनआईएमएएस) के कर्नल रणवीर सिंह जामवाल के नेतृत्व में 15 सदस्यीय दल ने 21 सितंबर को पश्चिमी कामेंग जिले में तवांग के पास गोरीचेन पर्वतमाला की चोटी पर चढ़ाई की।