केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल के एल.ओ.सी. गांव लाटो की प्रतिभाशाली एथलीट नाजिरा बानो ने गुजरात के वडोदरा में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग चरण 1 में व्यक्तिगत पूमसे अंडर-30 वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित किया।