Daily Current Affairs / राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड ने औषधीय पौधों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दो समझौते किए:
Category : Business and economics Published on: August 06 2025
आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय औषधीय पौधे बोर्ड (NMPB) ने नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन में केंद्रीय मंत्री प्रपतराव जाधव की उपस्थिति में दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। पहला समझौता पुणे, महाराष्ट्र की इशवेद-बायोप्लांट्स वेंचर के साथ हुआ, जो औषधीय पौधों की खेती और संरक्षण पर केंद्रित है। दूसरा त्रिपक्षीय समझौता अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के साथ हुआ, जिसका उद्देश्य अनुसंधान को बढ़ावा देना और औषधीय पौधों पर आधारित समाधानों को मुख्यधारा स्वास्थ्य सेवाओं में शामिल करना है।