Daily Current Affairs / नम्रता बत्रा ने वर्ल्ड गेम्स में भारत का पहला वुशु पदक जीता, 52 किलो वर्ग में रजत हासिल:
Category : Sports Published on: August 14 2025
भारत की नम्रता बत्रा ने चीन के चेंगदू में आयोजित 2025 वर्ल्ड गेम्स में महिलाओं के 52 किलो वर्ग के फाइनल में रजत पदक जीतकर वुशु में देश का पहला पदक दिलाया। 24 वर्षीय, चार बार की राष्ट्रीय चैंपियन और पिछले साल की एशियाई चैंपियनशिप की रजत विजेता नम्रता को फाइनल में चीन की मंग्यू चेन से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में लेबनान की बारबरा एल रासी को 2-0 से और सेमीफाइनल में फिलीपींस की क्रिज़न फेथ कोलाडो को 2-0 से हराया। यह भारत का इस संस्करण में दूसरा पदक था, इससे पहले ऋषभ यादव ने पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में कांस्य जीता था।