Daily Current Affairs / संसद का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित:
Category : National Published on: August 23 2025
संसद का 2025 का मानसून सत्र, जो 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 21 अगस्त तक चला, 32 दिनों में कुल 21 बैठकें करने के बाद अनिश्चितकाल (sine die) के लिए स्थगित कर दिया गया। इस दौरान लोकसभा में 14 नये विधेयक प्रस्तुत किये गये, जिनमें से 12 पारित हुए। राज्यसभा ने 15 विधेयक पारित किये और दोनों सदनों ने मिलकर कुल 15 विधेयकों को मंजूरी दी। इसके अतिरिक्त लोकसभा से एक विधेयक वापस भी ले लिया गया।