Daily Current Affairs / नीति आयोग के सहयोग से मिजोरम में आयोजित होगा ‘मिजोरम टूरिज्म कॉन्क्लेव’
Category : State Published on: November 11 2025
मिजोरम सरकार नीति आयोग के सहयोग से उत्तर-पूर्व क्षेत्र में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए “मिजोरम टूरिज्म कॉन्क्लेव” आयोजित करेगी। यह निर्णय पर्यटन मंत्री लालंघिंगलोवा ह्मार और नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के. पॉल के बीच नई दिल्ली में हुई बैठक में लिया गया। इस कॉन्क्लेव में सरकारी विभागों, उद्योग जगत, शैक्षणिक संस्थानों और सेवा प्रदाताओं की भागीदारी होगी ताकि पर्यटन अवसंरचना और स्थानीय आजीविका को सुदृढ़ किया जा सके। सैरांग तक रेल संपर्क बढ़ने से पर्यटकों की संख्या में पहले ही उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। यह कॉन्क्लेव ‘जिंजर प्रोड्यूस पर हितधारक परामर्श बैठक’ के साथ आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य सतत पर्यटन और कृषि-उद्यमिता को प्रोत्साहित करना है।