Daily Current Affairs / अब 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग खोल सकेंगे और संचालित कर सकेंगे बैंक खाता:
Category : Business and economics Published on: April 24 2025
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नाबालिगों के लिए बैंक खाता खोलने और संचालित करने के नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिससे युवाओं को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने और उनके वयस्क होने पर आसान संक्रमण सुनिश्चित किया जा सके।