Daily Current Affairs / ग्रामीण विकास मंत्रालय ने DAY-NRLM के अंतर्गत तकनीकी सहायता हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Category : National Published on: September 24 2025
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) के अंतर्गत हस्तक्षेपों को सुदृढ़ करने के लिए पाँच समझौता ज्ञापनों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। ये समझौते राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान (NIRDPR), हैदराबाद और चार राष्ट्रीय संसाधन संगठनों (NROs)—आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड और तेलंगाना के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशनों (SRLMs)—के साथ किए गए। इस पहल का उद्देश्य सामुदायिक संस्थानों को सशक्त बनाना, आजीविका अवसरों को बढ़ाना, डिजिटल नवाचारों को प्रोत्साहित करना और सामाजिक समावेशन को गहरा करना है।