Category : Science and TechPublished on: December 19 2023
Share on facebook
हाल ही में मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकारों में पार्वती - कालीसिंध नदी जोड़ो परियोजना पर सहमति बन गई है।
जल्द ही इस परियोजना पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
यह मध्य प्रदेश और राजस्थान की परियोजना है।
इस परियोजना के तहत पार्वती और कालीसिंध नदियों को आपस में जोड़ा जायेगा।
इस परियोजना का उद्देश्य पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में कालीसिंध, पार्वती, मेज और चाकन जैसी छोटी नदियों में मानसून अधिशेष जल का उपयोग करना है।
काली सिंध नदी मध्य प्रदेश के विंध्यांचल रेंज में स्थित देवास जिले से निकलती है, जिसके पश्चात् यह राजस्थान में चंबल नदी से मिल जाती है।
पार्वती नदी सीहोर तथा गुना ज़िले से प्रवाहित होते हुए राजस्थान के बाराँ ज़िले से प्रवाहित होते हुए सवाई माधोपुर ज़िले में पाली ग्राम के निकट में चम्बल नदी से मिल जाती है।