Daily Current Affairs / भारत की कॉन्सर्ट अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लाइव इवेंट्स डेवलपमेंट सेल
Category : Business and economics Published on: January 07 2026
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत की तेजी से बढ़ती कॉन्सर्ट अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए लाइव इवेंट्स डेवलपमेंट सेल (LEDC) की स्थापना की है। जुलाई 2025 में गठित यह सिंगल-विंडो तंत्र अनुमतियों को सरल बनाने, रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखता है। वर्ष 2024 में ₹20,861 करोड़ मूल्य का भारत का संगठित लाइव इवेंट्स बाजार 18% की वार्षिक दर से बढ़ रहा है, जिसमें मेट्रो शहरों से बाहर भी मजबूत विस्तार देखा जा रहा है।