लद्दाख महिला टीम ने हिमाचल प्रदेश में आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नौवीं राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम किया है।
चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश के काजा इलाके में आयोजित की गई थी। इस चैंपियनशिप में दिल्ली, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, तेलंगाना और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस की छह टीमों ने भाग लिया था ।
इस चैंपियनशिप में कुल 20 खिलाड़ियों ने केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था।