Daily Current Affairs / एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में कपिल और गिरीश ने जीते स्वर्ण पदक:
Category : Sports Published on: August 20 2025
कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित 16वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत के कपिल बैसला ने जूनियर पुरुष एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने उज्बेकिस्तान के इल्खोम्बेक ओबिद्जोनोव को 0.6 अंकों से हराया। क्वालिफिकेशन में 582 अंक बनाकर शीर्ष स्थान पर रहे जोनाथन एंटनी ने कांस्य पदक हासिल किया। पुरुष एयर पिस्टल में अमित शर्मा (588) और वरुण तोमर (584) ने उच्च स्कोर किया लेकिन RPO श्रेणी में होने के कारण पदक मुकाबले में शामिल नहीं हो सके। नियमित स्पर्धा में केवल अनमोल जैन 580 अंकों के साथ फाइनल में पहुंचे और छठे स्थान पर रहे। भारत ने चीन और कोरिया के बाद क्रमशः पुरुष और जूनियर वर्ग में टीम रजत पदक भी जीते। युथ सेक्शन में गिरीश गुप्ता ने स्वर्ण और देव प्रताप ने रजत पदक जीता, जिससे भारत को टीम रजत भी मिला, जो ईरान के पीछे रहा।