Daily Current Affairs / जियो फाइनेंशियल ने एसबीआई का 17.8% हिस्सा खरीदा, जियो पेमेंट्स बैंक पर पूरी हिस्सेदारी हासिल की:
Category : Business and economics Published on: June 20 2025
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFS) ने ₹104.54 करोड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 17.8% हिस्सेदारी खरीदकर जियो पेमेंट्स बैंक को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बना लिया है। इससे डिजिटल बैंकिंग और पेमेंट्स इकोसिस्टम में जियो की पकड़ और मजबूत हुई है।