Daily Current Affairs / जावोखिर सिंदारोव बना सबसे कम उम्र का FIDE वर्ल्ड कप चैंपियन
Category : Sports Published on: November 28 2025
उज़्बेक ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंदारोव ने इतिहास रचते हुए चीन के वेई यी को टाईब्रेक फाइनल में हराकर गोवा में आयोजित 2025 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। एक महीने चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 206 खिलाड़ी शामिल हुए। रूस के जीएम आंद्रेई एसीपेंको ने नदिर्बेक याकुबबोएव को 2–0 से हराकर तीसरा स्थान और कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में जगह बनाई। फाइनल की औपचारिक पहली चाल भारत के जीएम दिब्येंदु बरुआ ने चली। अब ध्यान 26–30 दिसंबर को दोहा में होने वाली 2025 रैपिड और ब्लिट्ज चैंपियनशिप पर केंद्रित है।