Daily Current Affairs / इजरायल ने वरिष्ठ हमास नेता को खत्म किया:
Category : Defense Published on: May 30 2025
इजराइल ने हमास के वरिष्ठ सैन्य कमांडर और याह्या सिनवार के भाई मुहम्मद सिनवार को मार गिराया है। 2006 में इजराइली सैनिक गिलाद शालिट के अपहरण में उनकी अहम भूमिका थी और बाद में 2023 में याह्या सिनवार की मौत के बाद वे हमास के शीर्ष पद पर आसीन हुए और नेतृत्व संभाला।