Daily Current Affairs / अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 नई दिल्ली में मनाया गया
Category : Important Days Published on: September 24 2025
23 सितंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 2025 नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मनाया गया, जिसका आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत भारतीय सांकेतिक भाषा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र (ISLRTC) द्वारा किया गया। इस वर्ष का विषय था, “बिना सांकेतिक भाषा के अधिकार के कोई मानवाधिकार नहीं,” जो समानता, समावेशिता और गरिमा सुनिश्चित करने में सांकेतिक भाषा की भूमिका को रेखांकित करता है। इन पहलों का उद्देश्य पूरे भारत में बधिर समुदाय के लिए पहुँच, समावेशिता और अवसरों को मजबूत करना है।