Daily Current Affairs / भारत ने अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया:
Category : Defense Published on: August 22 2025
रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की कि भारत ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (IRBM) अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया है। यह परीक्षण 20 अगस्त को ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से स्ट्रेटेजिक फोर्सेस कमांड की देखरेख में किया गया। मंत्रालय ने बताया कि लॉन्च के दौरान सभी तकनीकी और परिचालन मानकों को सफलतापूर्वक परखा गया, जिससे भारत की रणनीतिक प्रतिरोधक क्षमता और सुदृढ़ हुई है।