Daily Current Affairs / वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में भारत की चार स्वर्ण पदकों के साथ शानदार चमक
Category : Sports Published on: November 22 2025
भारतीय महिला मुक्केबाज़ों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक जीते। विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मिनाक्षी हुड्डा ने 48 किग्रा फाइनल में दबदबा बनाया, जबकि प्रीति ने 54 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीता। अरुंधति चौधरी ने 70 किग्रा में जीत दर्ज की और नूपुर ने 80 किग्रा में चौथा स्वर्ण दिलाया। जदुमणि ने रजत जीता, जबकि भारत 15 फाइनलिस्टों के साथ सबसे मज़बूत दावेदार बना।