भारत की सबसे बड़ी सर्कुलर रेलवे की स्थापना बेंगलुरू में की जायेगी

भारत की सबसे बड़ी सर्कुलर रेलवे की स्थापना बेंगलुरू में की जायेगी

Daily Current Affairs   /   भारत की सबसे बड़ी सर्कुलर रेलवे की स्थापना बेंगलुरू में की जायेगी

Change Language English Hindi

Category : Science and Tech Published on: December 01 2023

Share on facebook
  • हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की कि भारत की सबसे बड़ी सर्कुलर रेलवे की स्थापना बेंगलुरू में की जायेगी।
  • इस सर्कुलर रेलवे की कुल लंबाई 288 किमी होगी।
  • यह नेटवर्क अगले 40-50 वर्षों तक शहर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा।
  •  यह सात रेलवे ट्रैकों पर पूर्ण कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।
  • बेंगलुरू में बन रहे सर्कुलर रेलवे ने चेन्नई के सर्कुलर रेलवे को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है।
  • चेन्नई के सर्कुलर रेलवे की लंबाई 235 किमी है।
Recent Post's