Daily Current Affairs / विश्व तीरंदाजी में भारत की ऐतिहासिक जीत
Category : Sports Published on: September 12 2025
दक्षिण कोरिया के ग्वांग्जू में आयोजित विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में भारत ने पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट का पहला स्वर्ण पदक जीता। ऋषभ यादव, अमन सैनी और प्रतमेश फुगे की टीम ने फ्रांस को 235-233 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत ने भारत को विश्व मंच पर कंपाउंड तीरंदाजी में नई पहचान दिलाई।