Daily Current Affairs / नई दिल्ली में भारत–सिंगापुर व्यापार एवं निवेश संयुक्त कार्य समूह की 4वीं बैठक संपन्न:
Category : Business and economics Published on: August 18 2025
14 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में भारत ने भारत–सिंगापुर व्यापार एवं निवेश संयुक्त कार्य समूह (JWGTI) की चौथी बैठक की मेज़बानी की। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत की ओर से वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव श्री राजेश अग्रवाल और सिंगापुर की ओर से व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के स्थायी सचिव डॉ. बेह स्वान जिन ने की। यह बैठक विशेष महत्व रखती है क्योंकि वर्ष 2025 भारत और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ और व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) की 20वीं वर्षगांठ है।