Daily Current Affairs / आईआईटी मद्रास ने भारत का पहला सिलिकॉन फोटोनिक्स-आधारित क्वांटम आरएनजी उद्योग को लाइसेंस किया:
Category : Science and Tech Published on: August 21 2025
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास ने भारत का पहला सिलिकॉन फोटोनिक्स-आधारित हाई-स्पीड क्वांटम रैंडम नंबर जनरेटर (QRNG) तैयार कर उद्योग को लाइसेंस किया है। इस तकनीक को ₹1 करोड़ के अनुबंध के तहत इंद्रार्का क्वांटम टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। यह तकनीक सेंटर फॉर प्रोग्रामेबल फोटोनिक इंटीग्रेटेड सर्किट्स एंड सिस्टम्स (CPPICS) में विकसित हुई और इसे भारत के क्वांटम इनोवेशन इकोसिस्टम को मजबूत करने वाला रणनीतिक कदम माना जा रहा है।